राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का अवलोकन किया, अफसरों के दिए निर्देश - collector gave instructions to officers

झुंझनू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जमीन का अवलोकन किया और अफसरों को दिशा निर्देश दिए.

construction of medical college in jhunjhunu, झुंझुनू के समसपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज
जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 11, 2021, 8:38 PM IST

झुंझुनू. चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार की दिशा में भारत सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के लिए वित्तीय बजट के साथ स्वीकृति प्रदान की है जिसमें झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य और इसे शुरू करने की दिशा में धीमी गति से कार्य हो रहा है. इसे लेकर झुंझुनू जिला कलेक्टर ने केंद्र की योजना के तहत समसपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन का संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें:कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने महिला प्रदेशाध्यक्ष और राजगढ़ विधायक को लेकर दिया ये बयान...

जिला कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान प्रस्तावित कॉलेज के लिए भूमि की आवश्यकता के अनुसार आस-पास की जमीन को अधिग्रहीत करने, आवंटित भूमि से श्मशान भूमि एवं खेल मैदान को दूसरी जगह शिफ्ट करने, सामूदायिक भवन का स्थान परिवर्तित करने, बिजली के विद्युत पोल एवं लाइनें व्यवस्थित रूप से शिफ्ट करने, जमीन में पहले से स्थापित ट्यूबवेलों को बंद करने तथा ट्यूबवेलों से की जा रही जलापूर्ति अन्य स्त्रोतों से करने, उच्च जलाशय की टंकी को यथावत रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अफसरों को दिए. इस अवसर पर जलदाय, विद्युत, कुम्भाराम प्रोजेक्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल महलावत, गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

मेडिकल कॉलेज के साथ प्रस्तावित संबद्ध अस्पताल के लिए हुआ भूमि का निर्धारण

इससे पहले जिला कलेक्टर यूडी खान ने बीडीके अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज के साथ प्रस्तावित संबद्ध अस्पताल के भवन के लिए भूमि का निर्धारण करने के संबंध में अवलोकन किया. जिला कलेक्टर ने भवन निर्माण के लिए टीबी अस्पताल के सामने बने पार्क एवं वाहन पार्किंग वाली जगह पर भवन निर्माण करने, ग्रीनरी विकसित करने, पार्किग व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने इस अवसर पर एक ही प्रवेश द्वार पर होने वाले आवागमन को डिवाइड करने के लिए नये भवन का रास्ता रोड नंबर 2 पर खोलने तथा अस्पताल में व्यापक साफ-सफाई रखने के भी निर्देश पीएमओ डॉ. अनिल महलावत को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details