झुंझुनू. मंड्रेला कस्बे में महिलाओं ने पानी के लिए मटके फोड़कर प्रदर्शन किया. यहां पानी नही आने के कारण इस भयंकर गर्मी के माहौल में लोगों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है.
इस संबंध में स्थानीय वासिंदों का कहना है कि लॉक डाऊन चलते महिलाओं, बच्चों तथा पुरषों को एक-एक बाल्टी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते प्रति घरों में चार सौ रुपए खर्च कर टैंकर से पानी मंगवाने के लिए विवश हैं. कस्बे में पानी की किल्लत के चलते आज संबंधित वार्डों की महिलाओं, बच्चियों तथा पुरुषों ने उच्च जलाशय के सामने नारेबाजी कर और मटके फोडक़र प्रदर्शन किया.
पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे
इस संबंध में जलदाय विभाग चिड़ावा के एईएन विजय कल्याण का कहना है कि कस्बे के कुछेक वार्डों में गत चार रोज से पानी की समस्या चल रही है. इसका कारण है कि इस उच्च जलाशय में स्थित टयूबवेलों से पानी की आपूर्ति की जा रही है तथा जखोड़ा गांव में गत चार रोज से विद्युत आपूर्ति लडख़ड़ाई हुई है. ऐसे में आज विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति सही अवस्था में बहाल करने की बात हुई है. जिसके चलते शीघ्र ही कस्बे में पेयजल आपूर्ति सही हो जाएंगी.
भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिले के प्रत्येक मंडलों में बूथ स्तर तक आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब, जरूरतमंदों को भोजन एवं उनके बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने बताया कि जिले भर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया के नेतृत्व में सेवा के कार्य किए जा रहे हैं.