झुंझुनू. जिले में अरब अमीरात और खाड़ी सहित दूसरे अन्य देशों मे कार्य कर रहे लोगों को पिछले दिनों से कोविशील्ड कोविड का टीका लगवाएं बिना विदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं. इस संबंध में डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन सचिव एमडी चोपदार जिला कलेक्टर उमरदीन खान के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे. ज्ञापन में चोपदार ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि शेखावाटी के लाखों कामगार अपनी आजीविका चलाने के लिए अरब देशों में सऊदी अरब, दुबई, कतर, ओमान, बेहरीन जाते हैं.
कोरोना माहमारी के दौरान वे भारत आ गए और यहां लॉकडाउन के दौरान उनकी रोजी रोटी पर संकट मंडराने लगा. जिले के कई ऐसे कामगार व्यक्ति हैं जो दोबारा रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन अरब देशों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाना अनिवार्य कर रखा है. झुंझुनू में कई ऐसे लोग हैं जो कोवीशील्ड के वैक्सीनेशन के अभाव में विदेश कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
बिना वैक्सीनेशन विदेश पहुंचने वाले कामगारों के लिए है भारी जुर्माने का प्रावधान-
अगर अरब देशों में बिना वैक्सीन लगाएं कोई व्यक्ति जाता हैं तो उसको करीब 5 दिन क्वारेंटाइन और तीन हजार रियाल इंडिया के लगभग 60 हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है. लॉकडाउन में ऐसे कई परिवारों की रोटी का संकट आ पहुंचा है जिससे वे 60 हजार रूपये का जुर्माना कहां से चुका पाएंगे.