झुंझुनू. मंडावा विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हरियाणवी में बात कर रहे युवकों से पूछताछ करती नजर आ रही हैं. वहीं युवक यह सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की है. ऐसे में रीटा चोरी तपाक से कहती है कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.
दरअसल, मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र के जटावा गांव से ही युवक उनके आसपास मंडरा रहे थे. इसके बाद वे जब अलसीसर के लिए रवाना हुईं तो युवकों ने तब भी गाड़ी से उनका पीछा किया. ऐसे में रीटा चौधरी ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उनको रोक लिया.
वीडियो देखने पर पता चलता है कि वे युवकों से पूछताछ करती हैं कि आप कहां के रहने वाले हो यह बताओ और आपका यहां पर क्या काम है. इस पर युवक सफाई देते हैं कि उन्होंने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की है. इस पर महिला विधायक रीटा चौधरी भी कहती हैं कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.