राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

College student kidnap: पुलिस ने आधे घंटे में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, छुड़वाया छात्र को - कॉलेज छात्र के साथ मारपीट

झुंझुनूं के खेतड़ी में बोलेरो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं को बीलवा की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर (4 kidnappers arrested in Jhunjhunu) लिया. पुलिस ने युवक को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवा परिजनों के हवाले कर दिया.

College student kidnap in Jhunjhunu, police arrested the accused and set free the student
College student kidnap: पुलिस ने आधे घंटे में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार छुड़वाया छात्र को

By

Published : Jan 11, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 11:30 PM IST

पुलिस ने मुक्त करवाया अपहृत छात्र

खेतड़ी (झुंझुनूं). खेतड़ी के पोलो ग्राउंड से बुधवार दोपहर को काले शीशे की बोलेरो में सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक कॉलेज छात्र के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर ले गए. घटना की सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई.

खेतड़ी पुलिस ने घटना के महज आधे घंटे में ही अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बीलवा की पहाड़ियों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण किए गए छात्र को छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि पोलो ग्राउंड में एक सफेद कलर की बोलेरो में आए युवकों ने एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर लिया तथा बोलेरो में डालकर उसे ले गए. जिसकी सूचना पर पूरे क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई.

पढ़ें:टाइल्स व्यापारी का अपहरण कर लूट करने वाले पूर्व पार्षद समेत 10 गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में एसआई अयान, एचसी राजकुमार व मयंक सांगवान के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर अलग-अलग मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान पुलिस को पीछे देख बोलेरो में सवार युवक बीलवा की पहाड़ियों में घुस गए. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पहाड़ियों से दबिश देकर कालोटा निवासी बिरजू पुत्र बंशीधर, अंकित पुत्र दानाराम, संदीप पुत्र नानूराम, अंकित पुत्र गोकुल चंद को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें:बदमाशों ने सरपंच के भाई का किया अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने करवाया मुक्त

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अपहरण किया गया छात्र संकीत पुत्र लक्ष्मण भिटेरा का रहने वाला है. वह बुधवार को राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में आया था. दोपहर बाद वह उसकी दोस्त की बहन को बस में बैठाने के लिए जा रहा था. इस दौरान गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें:अलवर में युवक का अपहरण कर बदमाशों ने रातभर घुमाया, सुबह सड़क पर फेंक हुए फरार

सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग:विनोद सांखला ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. उन्होंने बताया कि टैक्सी नंबर की काले शीशे की एक बोलेरो गाड़ी बबाई की तरफ से खेतड़ी में आई थी, जो काफी देर तक अजीत अस्पताल के पास खड़ी रही. उसके बाद वह गाड़ी पेट्रोल पंप के पास भी 15 मिनट तक खड़ी रही. अपहरण किए गए युवक की सूचना जुटाकर गाड़ी ग्राउंड में पहुंची और उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर बीलवा की तरफ फरार हो गए.

Last Updated : Jan 11, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details