खेतड़ी (झुंझुनूं). खेतड़ी के पोलो ग्राउंड से बुधवार दोपहर को काले शीशे की बोलेरो में सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक कॉलेज छात्र के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर ले गए. घटना की सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई.
खेतड़ी पुलिस ने घटना के महज आधे घंटे में ही अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बीलवा की पहाड़ियों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण किए गए छात्र को छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि पोलो ग्राउंड में एक सफेद कलर की बोलेरो में आए युवकों ने एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर लिया तथा बोलेरो में डालकर उसे ले गए. जिसकी सूचना पर पूरे क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई.
पढ़ें:टाइल्स व्यापारी का अपहरण कर लूट करने वाले पूर्व पार्षद समेत 10 गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में एसआई अयान, एचसी राजकुमार व मयंक सांगवान के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर अलग-अलग मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान पुलिस को पीछे देख बोलेरो में सवार युवक बीलवा की पहाड़ियों में घुस गए. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पहाड़ियों से दबिश देकर कालोटा निवासी बिरजू पुत्र बंशीधर, अंकित पुत्र दानाराम, संदीप पुत्र नानूराम, अंकित पुत्र गोकुल चंद को हिरासत में ले लिया.