राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : विक्रम हत्याकांड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार - Vikram murder case

झुंझुनू जिले के चिड़ावा उपखण्ड में बर्बरता पूर्वक हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं. चिड़ावा पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया हैं.

third accused arrested in Vikram murder case, Vikram murder case , jhunjhunu news,तीसरा आरोपी गिरफ्तार, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Sep 17, 2019, 10:57 PM IST

चिड़ावा(झुंझुनू) जिले के चिड़ावा उपखण्ड में बर्बरता पूर्वक हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस थाना इंचार्ज जयराम बाजिया ने बताया कि 11 सितंबर को भोलू की ढाणी तन ओजटू में विक्रम जाट की हत्या कर दी गई थी.

विक्रम हत्याकांड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

हत्या के पीछे कारण ये रहा कि इस मामले का मुख्य आरोपी जोगेंद्र जो कि रिश्ते में विक्रम का भाई लगता हैं. विक्रम ने जोगेंद्र की शाली से लव मैरिज कर ली. इस बात की रंजिश पर जोगेंद्र ने विक्रम जाट की हत्या कर दी. इस मामले में मुख्य आरोपी जोगेंद्र तथा जोगेंद्र के पिता इंद्राज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. मंगलवार को चिड़ावा पुलिस ने तीसरे आरोपी अंकित कस्वां पुत्र सत्यपाल जाट निवासी नंदरामपुरा मंड्रेला को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःझुंझुनूः अवैध हथियारों समेत पकड़ा गया शातिर बदमाश...किए चौकाने वाले खुलासे

बाकी बचे आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना इंचार्ज ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा के निर्देशन में चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम बाकी बचे आरोपियों को भी तलाश कर रही हैं. जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में चिड़ावा थाना इंचार्ज जयराम बाजिया, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल प्रवीण शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details