झुंझुनू.उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के झड़ाया गेट के समीप गत 22 मार्च की रात कैराठ निवासी एक युवक विनोद गढ़वाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर चार लोगों को आरोपी माना है, जिसमें से दो लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार भी कर चुकी है. जबकि दो अभी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों में पिपली की ढाणी तनचला निवासी रविंद्र गुर्जर और सिरोही निवासी धर्म सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जिनको चार दिन के रिमांड पर सौंपा गया है.
उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया, विनोद गढ़वाल के खिलाफ साल 2018 में चला के निकट पीपली वाली ढाणी से एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला नीमकाथाना में दर्ज हुआ था. मामले में वह करीब चार-पांच महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. इसके बावजूद वह युवती और उसके परिजनों को परेशान कर रहा था. घटना से पहले 22 मार्च की रात भी वह युवती के घर गया था, जहां उसके रिश्ते में भाई रवींद्र, मुकेश और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे झड़ाया नगर से कैरोठ जाने वाली सड़क पर पटक दिया. बाद में उसे नीमकाथाना अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले में मुख्य आरोपी राकेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर अभी फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:IPL मैच पर सट्टेबाजी और खाईवाली करते हुए 4 लोग गिरफ्तार