राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन, आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग - Brahmin International Organization

झुंझुनू के बिहारीलाल मंदिर परिसर में रविवार को ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश ने ब्राह्मण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही.

Brahmin Mahasammelan organized in Jhunjhunu, Jhunjhunu latest Hindi news
झुंझुनू में ब्राह्मण महासम्मेलन का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 17, 2021, 8:52 PM IST

झुंझुनू. जिले के वृंदावन ग्राम स्थित वृंदावन बिहारीलाल मंदिर परिसर में रविवार को ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के तत्वाधान में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण का पूर्ण लाभ मिले. उसके लिए सरकार और प्रशासन के समक्ष मजबूती से बात रखनी होगी. साथ ही विप्र कल्याण बोर्ड की स्थापना के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

उन्होंने ब्राह्मण एकता पर जोर देते हुए समाज के सभी पात्र को एकता के सूत्र में पिरोने की बात कहीं. साथ ही ब्राह्मण समाज में फैली कुरुतियों को दूर कर समाज को एकजुटता से आगे बढ़ाने पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केशरदेव शर्मा ने की. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव विवेक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पुजारी, कार्यक्रम प्रभारी महेश बसावतिया, मातादीन शर्मा, समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल खाजपुर, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, विप्र फाउंडेशन महिला जिलाध्यक्ष भावना शर्मा आदि मौजूद रहे.

पढ़ें-झुंझुनू: सरपंचों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन...ये है मांगे

जिन्होंने अपने संबोधन में समाज एकता की बात मजबूती से रखी. सभी वक्ताओं ने राजनीतिक और सामाजिक रूप से ब्राह्मण समाज को एकता दिखाने की बात कहीं. कार्यक्रम का संचालन डॉ. एल के शर्मा ने किया. कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष मनोहरलाल खजपुरिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश की ओर से नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details