झुंझुनू. मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सांसद नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित एवं शोषित वर्ग के मसीहा और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सच्चे न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने जीवनपर्यंत शोषित एवं वंचित समाज के लिए संघर्ष किया.
सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे. साथ ही वे सैदव महिला शिक्षा और मजदूरों के अधिकारों की वकालत करते थे. साथ ही बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज भी बुलंद की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए भाजपा जनजागृति रथ को जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया एवं सांसद नरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा जन जागृति रथ जिलेभर में गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगा. इस मौके पर जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झुंझुनू में मनाया गया नवसंवत्सर महोत्सव