झुंझुनू. जिले की सुलताना अहिरान ग्राम पंचायत के अमरसर गांव में तालाब की खुदाई जेसीबी से कराने के मामले में बुधवार को बीडीओ ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सुलताना अहिरान पंचायत के अमरसर गांव में मनरेगा के तहत मॉडल तालाब का कार्य चल रहा है.
सरपंच ने मनरेगा स्थल पर मजदूरों की बजाय जेसीबी से खुदाई करवा दी. वहीं, गांव के ही नरेंद्र कुमार ने इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत कर दी. जिसपर मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश हुए. जांच में शिकायत सही पाई गई और जांच में लाखों का फर्जी भुगतान पाया गया है.
इसके साथ ही मौके पहुंची टीम ने अपनी रिपोर्ट में माना कि मनरेगा के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान हुआ है. साथ ही माप पुस्तिका में 1784.28 घन मीटर खुदाई दर्ज की गई है. जबकि मौके पर 467.51 घन मीटर ही पाई गई है.
पढ़ें:जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
वहीं, जांच के बाद जिला परिषद सीईओ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए हैं. इसपर बीडीओ कृष्ण कुमार चावला ने सरपंच कर्मवीर, मनरेगा के तकनीकी सहायक अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह ढाका, अमरसर निवासी मेट ममता देवी, ग्रामविकास अधिकारी भीम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.