झुंझुनू. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने शुक्रवार को सीएए और एनआरसी का विरोध किया है. बता दें, कि झुंझुनू इकाई के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए एनआरसी और सीएए के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वकीलों का आरोप है कि जो यह कानून सरकार ने लागू किया है, यह जनता के हित में नहीं है. सरकार इस कानून को लागू करके हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव की भावना उत्पन्न करना चाहती है, जो हमें कतई मंजूर नहीं है. इस कानून के आड़ में सरकार हिंदू मुस्लिम में विवाद करवाना चाहती है जो हम कभी नहीं होने देंगे. वहीं वकीलों का कहना है कि सरकार चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, लेकिन हिंदू मुस्लिम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे.