झुंझुनू. जिले का एक बड़ा क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर का लगता है और जिले की सूरजगढ़, खेतड़ी, बुहाना आदि तहसील सीधे-सीधे बॉर्डर से मिलती है. जिन पर प्रशासन की ओर से चेक प्वाइंट लगाए हुए है, लेकिन इस बीच सूचना मिल रही है कि लोग क्वॉरेंटाइन से बचने के लिए गांव के रास्ते जिले में प्रवेश कर रहे हैं.
बॉर्डर पर प्रशासन ने लगाए अतिरिक्त चौकिया और चेकप्वाइंट ऐसे में जिला प्रशासन के लिए उनको राडार पर रखना बड़ा मुश्किल हो जाएगा और इसके चलते प्रशासन की ओर से अतिरिक्त चौकियां और मेडिकल चेक प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. अभी बॉर्डर क्षेत्र में 41 चौकिया और 17 मेडिकल चेक प्वाइंट लगे हुए हैं. प्रशासन यहां पर 15 अतिरिक्त चौकियां और 13 अतिरिक्त चेक प्वाइंट लगाने की तैयारी में है.
यह दिए गए निर्देश-
जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग की जाए. उनकी मेडिकल हिस्ट्री जांचे और परमिशन चेक की जाए. बिना वैध पास के किसी को जिले में प्रवेश नहीं करने दें. किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने की स्थिति में उसे क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई करें. सरकार की ओर से समय-समय पर जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करें. हरियाणा से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और उनको वैध पास होने की स्थिति में ही प्रवेश करवाएं.
पढ़ें-झुंझुनू में प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के निर्देश
मोबाइल टीम भी करेंगी काम
इसके अलावा इस तरह से बिना प्रशासन को बताएं जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को रोकने के लिए मोबाइल टीमें भी तैयार की गई है. जो बॉर्डर एरिया की गश्त करेंगी. इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम यानी पटवारी और गिरदावर और गांव के सचिव को भी इस बात के लिए पाबंद किया गया है कि जो भी बाहर से आ रहा है और यदि उसने प्रशासन को सूचना नहीं दी है तो सबसे पहले उसको रिकॉर्ड पर लिया जाए और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाए.