झुंझुनू. सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र की सूरजगढ़ पंचायत समिति और पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के होने वाले पंच और सरपंच चुनावों को शांतिपूर्ण और सफलता के साथ कराए जाने को लेकर सूरजगढ़ प्रसाशन ने अपनी कमर कस ली है.
पंचायती राज चुनाव की तैयारी कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अभिलाषा सिंह की निगरानी में चुनाव तैयारी शुरू हो गई है.
गुरुवार को कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज में चुनावों में लगे रिटर्निंग ऑफिसर और प्रोसेडिंग ऑफिसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.
पढ़ें-भरतपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते डाकघर का सहायक अधीक्षक ट्रैप
जिसमें आठ विशेष मास्टर ट्रेनरों ने आरओ और पीओ को सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के साथ ईवीएम का भी प्रशिक्षण दिया. इस दौरान एसडीएम अभिलाषा सिंह ने भी चुनाव में लगे आरओ और पीओ को निष्पक्ष और निर्भिकता के साथ चुनाव कराने के निर्देश दिए.
वहीं, इस दौरान तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव, एसीबीईओ महेंद्र भालोठिया, सहायक प्रशाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच सहित अन्य मौजूद रहे.
बता दें कि सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को और पिलानी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को चुनाव होंगे.