झुंझुनूं. जिले के खेतडी कस्बे के पपूरना में एक किसान को खान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इसे लेकर खेतडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के अनुसार लालगढ़ के किसान श्रीराम मीणा ने भाइयों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भूकरी में खान चलाने वाले और कुडली सीकर के रहने वाले ओम प्रकाश ओला को रूपए दिए. दोनों के बीच स्टाम्प पर दो खान एमएल नंबर 280 व 284/3 की खानों में पार्टनर बनाने का करार हुआ था.
झुंझुनूं : किसान से 40 लाख ठगने का आरोप, जान से मारने की मिल रही है धमकियां - rajasthan police
झुंझुनूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है और पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फिलहाल, मामले को लेकर डीएसपी जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने प्रारंभ की जांच
आरोप है कि पार्टनर बनाने के एवज में 40 लाख रुपए ले लिए. मीणा का आरोप है कि उसे एक साल तक ना तो पार्टनर बनाया और ना ही रुपयों का भुगतान किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ओम प्रकाश वह खान किसी दूसरे को बेचने का प्रयास कर रहा था. इसकी भनक जब उसे लगी तो उसने अपने रुपए वापस मांगे. लेकिन उसके साथ मारपीट की गई और उसके घर आकर कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.