पिलानी(झुंझुनू). जिले की पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में पिलानी पुलिस की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया पिलानी में अवैध हथियार लेकर पहाड़ी रोड की तरफ गया है और किसी की हत्या की साजिश कर रहा है. पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में गठित टीम ने पहाड़ी पिलानी के पास रवि सैनी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से 32 बोर की लोडेड पिस्टल, 32 बोर लोडेड रिवाल्वर, 16 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की.