चिड़ावा (झुंझुनू). 64वीं राज्यस्तरीय बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का चिड़ावा के पास देवरोड स्थित खेल स्टेडियम में समारोहपूर्वक समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी गौरव यादव ने खिलाड़ियों को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन उन्होंने कहा कि लक्ष्य सामने हो तो उसे हासिल करने में ईमानदारी और विश्वास के साथ प्रयास किए जाएं तो सफलता अवश्य मिलती है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि केवल स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीतकर प्रतिभागियों को संतुष्ट नहीं होना चाहिए और ओलम्पिक में देश के लिए मेडल लाने को लेकर लक्ष्य तय करना होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ(मा.) अमरसिंह पचार ने की. विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शनसिंह जोड़िया, पिलानी सीआई मदनलाल कड़वासरा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) रामेश्वरी धायल, चयन समिति संयोजक जसवंत पूनिया, प्रधानाचार्य चंद्रपालसिंह, बीएल शर्मा और महेंद्रसिंह भालोठिया थे.
पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर: शिक्षा मंत्री ने कहा - बेटियों को जल्द ही मिल सकेगी साइकिलें
अतिथियों ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ का सम्मान किया. कार्यक्रम के अतिथियों का प्रधानाचार्या सीमा दूत, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, सरपंच कुलदीप कुल्हरी, जयकरण धनखड़, राजवीर भालोठिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, राजवीर सांगवान, वीरेंद्रसिंह यादव आदि ने स्वागत किया. छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.