झुंझुनू.जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना ने कुछ दिन से अपना असर इस तरह से बढ़ा दिया है कि अचानक से औसतन प्रतिदिन 25 कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. दो-तीन दिन से कोरोना मे काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. 3 दिन में जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इन केसों में प्रवासी और सुपर स्प्रेडर केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. वहीं, सोमवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 808 हो चुकी है.
715 केस हो चुके हैं रिकवर...
जिले में 808 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो उनमें से 715 केस रिकवर हो चुके हैं, जो इलाज लेने के बाद नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब जिले में एक्टिव केस केवल 87 बचे हैं. कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी के कारण जिले के 3 ब्लॉकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. स्थिति को देखते हुए नवलगढ़ में खेतड़ी में 20 अगस्त तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. स्थिति ऐसे ही चलती रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में चिड़ावा और झुंझुनू शहर सहित दो कस्बों में भी कर्फ्यू लगाना पड़ सकता है.