राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: डॉक्टर दंपति को बनाया बंदूक की नोक पर बंधक...हरियाणा पुलिस बनकर बदमाशों ने की 2.50 लाख की लूट - झुंझुनू में डॉक्टर दंपति से लूट

झुंझुनू जिले के चिड़ावा में डॉक्टर पति-पत्नी को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है. जिसमें हरियाणा पुलिस की वर्दी में पांच बदमाश घर के अंदर घुसे. इसके बाद दोनों को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर करीब 2.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

Robbery in Jhunjhunu in Haryana Police Uniform
बंदूक की नोक पर 2.50 लाख लूटकर फरार

By

Published : Apr 25, 2021, 9:59 PM IST

झुंझुनू.कोरोनाकाल के इस दौर में जिले में रविवार सुबह लूट के एक मामले ने हर किसी को सकते में ला दिया है. जहां झुंझुनू जिले के चिड़ावा में डॉक्टर पति-पत्नी को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. जब दोनों पति-पत्नी घर पर ही थे. इसी दरमियान हरियाणा पुलिस की वर्दी में पांच बदमाश घर के अंदर घुसे. दोनों को बंधक बनाया और बंदूक की नोक पर करीब 2.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

बंदूक की नोक पर 2.50 लाख लूटकर फरार

इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कुल 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें से दो लोगों ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. बता दें कि घटना चिड़ावा कोर्ट रोड पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सामने की है. जहां डॉक्टर सुभाष भारद्वाज का अस्पताल है. यहीं उनका घर भी है और आज सुबह पांच लोग उनके घर पहुंचे और खुद को हरियाणा का पुलिस बताया.

पढ़ें:झुंझुनू में कृषि कानूनों के विरोध में टोल बूथ पर धरने पर बैठे किसान नेता गिरफ्तार

लुटेरों ने कहा कि उन्हें हरियाणा के किसी केस के बारे में पूछताछ करनी है. इसके बाद बदमाश करीब दो घंटे घर में रहे. इस दौरान जब अस्पताल के कर्मचारी घर में आए तो उन्हें ये कहते हुए बैठा दिया कि डॉक्टर भारद्वाज से मर्डर के मामले में पूछताछ चल रही है. इस दौरान लुटेरों ने सभी कर्मचारियों को भी एक कमरे में बैठा दिया. जिसके बाद घर की तलाशी के दौरान बदमाश घर से अटैच अस्पताल में भी पहुंचे. जहां डॉक्टर के चैंबर की भी तलाशी ली. इसपर वे अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जहां सफारी गाड़ी में आए लुटेरे अपने साथ ले गए.

इसके साथ ही लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्ड डिस्क भी साथ ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश में भेजी गई हैं. जो लोहारू, भिवानी, सतनाली, महेंद्रगढ़ इलाके में सर्च अभियान चला रही है. वहीं, लुटेरे सफेद सफारी गाड़ी में सवार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details