राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के चिड़ावा में निकली गई 16वीं जगन्नाथ रथयात्रा - नगरपालिका चेयरमैन मधु सुभाष शर्मा

झुंझुनू के चिड़ावा में श्री हरिनाम संकीर्तन प्रचार मंडल की ओर से 16वीं जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई. इस रथयात्रा का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमैन मधु सुभाष शर्मा ने किया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर

By

Published : Dec 6, 2019, 11:18 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा में श्री हरिनाम संकीर्तन प्रचार मंडल की ओर से 16वीं जगन्नाथ रथयात्रा शुक्रवार को धूमधाम के साथ रवाना हुई. कल्याणराय मंदिर के पास पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रह का आयोजक परिवार के विनय कुमार, प्रेम कुमार केडिया, सन्तोष कुमार, आदित्य, विशाल केडिया और महिलाओं ने विधिवत पूजन कर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया. इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. इसके पश्चात भगवान के विग्रहों को हरिकीर्तन के मध्य रथ में आरूढ़ किया गया. रथयात्रा का विधिवत शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमैन मधु सुभाष शर्मा ने किया.

चिड़ावा में निकली गई 16वीं जगन्नाथ रथयात्रा

पढ़ें- झुंझुनू में पिलानी नगर पालिका के नव-निर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कार्यभार

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संकीर्तन मंडल के झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, श्यामसुंदर पुजारी, सुरेन्द्र शर्मा, रामावतार दायमा, प्रमोद अरड़ावतिया, नरेश शर्मा, सुशील पदमपुरिया, गोपीराम सैनी, प्रदीप पुजारी, कमलकांत पुजारी, हीरालाल पुजारी, रमेश कोतवाल, उमाकांत डालमिया, मनोज फतेहपुरिया, सन्दीप शर्मा पाटिल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन और बड़ी संख्या में शहरवासियों में रथ का रस्सा खींचने की होड़ लगी रही. वहीं भक्ति संगीत और सत्संग के मध्य भक्त झूमते हुए यात्रा के साथ चल रहे थे. ऐसे में शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा. शहरवासियों ने यात्रा का पुष्पवर्षा और इत्र छिड़ककर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details