झुंझुनू. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गुढा रोड पर स्थित एक सरकारी स्कूल में 12 बच्चों के साथ हुए कुकर्म के मामले में आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है. मामले में आरोपी शिक्षक रविंद्र सिंह शेखावत को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उसे 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
कुकर्म के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल पुलिस ने मामले की गंभीरता और आरोपी के साथ उग्र भीड़ में से किसी भी प्रकार की वारदात करने की आशंका के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी.
यह था मामला
गौरतलब है कि डिफेंस से जुड़े एक स्कूल में 12 छात्रों के साथ वहीं के एक शिक्षक के कुकर्म करने का मामला सामने आया था. इसकी रिपोर्ट 8 दिसंबर स्कूल के प्राचार्य की ओर से सदर थाने में की गई थी. इसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था.
पढ़ें- सरकार की पहली सालगिरह : गहलोत ने 'निरोगी राजस्थान' स्कीम का किया जिक्र
इस दौरान पुलिस ने मौका तस्कीद आदि किए और आज उसे न्यायालय में पेश कर दिया. वहीं दूसरी न्यायालय में पेश करने के दौरान लोगों और अधिवक्ताओं में गुस्सा भी देखने को मिला. हालांकि, लोगों ने किसी भी प्रकार का उग्र प्रदर्शन नहीं किया और कानून से कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही.