झालावाड़.जिले की थनावद ग्राम पंचायत में विजेता सरपंच की ओर से हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों को जान से मारने की धमकी देने पर एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले की अकलेरा पंचायत समिति की थनावद ग्राम पंचायत में चुनाव जीतने के बाद विजेता सरपंच की दादागिरी सामने आ रही है. थनावद ग्राम पंचायत से विजेता सरपंच ने हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर एक व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसके चलते उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है.