राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर कंकाल मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या - Wife murdered husband with nephew

जिले के जावर थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र में हफ्ते भर पहले मिला था मानव कंकाल.

पत्नी ने की हत्या, wife murderd his husband

By

Published : Sep 7, 2019, 9:40 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के जावर थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र में हफ्ते भर पहले मिला था मानव कंकाल. गौरतलब है कि एक सितंबर को जावर थाना क्षेत्र के बरूबेह जंगल में मानव कंकाल मिला था. साथ ही कंकाल के कुछ ही दूरी पर पत्थरों के नीचे कटे हुए पैर मिले थे जिनमें कीड़े लग गए थे.

पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर की हत्या

बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया कि 17 तारीख को श्यामलाल ने दोनों को जंगल में एक साथ देख लिया था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर श्यामलाल का गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े करके अलग अलग फेंक दिए थे. पूरे मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. श्यामलाल की हत्या कर उसकी पत्नी और भतीजे ने मामले में नया मोड़ लाने के लिए खुद ही थाने पहुंच कर पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच शुरु होने तक गांव में नर कंकाल की सूचना आग की तरह फैल गई.

पढ़ें-'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी

वहीं जावर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मय जाब्ते के साथ जंगल में पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी ने शिनाख्त के लिए लोगों को बुलाया. जिसमें मृतक की पत्नी ने कहा कि शायद ये मेरे पति का शव हो सकता है और मृतक के भाई ने भी वही कहा. थाना प्रभारी ने जब मामले की जांच शुरु की तो उसमें मृतक की पत्नी और उसके भतीजे के प्रेम संबंध की बात सामने आई.

जिसके बाद दोनों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया. जहां गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर श्यामलाल का मुंह दबाकर गले में फंदा लगाकर मार दिया. जिसके बाद शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह गड्ढों में गाड़ दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details