अकलेरा (झालावाड़).पंचायत राज चुनाव 2020 का आगाज शुक्रवार से हो चुका है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने वालों की कतारें देखने को मिली. मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा ही नहीं बुजुर्ग मतदाता भी पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचे. भीषण कड़ाके की सर्दी ने थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ाई मतदाताओं की, फिर भी मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया.
झालावाड़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी वोटरों ने बताया कि इस समय हर पंचायत के गांव से काफी उम्मीदवार सरपंच और पंच बनने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. कुछ अपना घर भरने की फिराक में हैं और कुछ रुतबा हासिल करने के चक्कर में हैं, लेकिन हम उसी को वोट देंगे जो अवाम की मदद के लिए मैदान में उतरा है.
यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान
मतदाता ने बताया कि कामखेड़ा ग्राम पंचायत एक धार्मिक क्षेत्र है. यहां की पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. हम चुनाव में उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जिसे विकास कार्य करवाने का अनुभव है. प्रत्याशी शिक्षित और ईमानदार होना चाहिए.
बता दें कि कामखेड़ा ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 4026 है. जिनमें 1947 पुरुष मतदाता है 2079 महिला मतदाता है. जिले की जानी-मानी ग्राम पंचायत कामखेड़ा ऐतिहासिक स्थल होने के कारण देश के कई राज्यों में अच्छी पहचान रखती है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: सरपंच और पंच चुनने के लिए ग्रामीण पहुंचे मतदान करने
बता दें कि इस साल पहली बार पंचायती राज चुनाव में ईवीएम का प्रयोग हो रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार सर्दी का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं घना कोहरा भी छाया हुआ है. उसके बावजूद लोग घरों से निकलकर वोट करने के लिए मतदान स्थल तक पहुंच रहे हैं.