राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पीजी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंची वसुंधरा राजे, फोन से किया संबोधित - झालावाड़

झालावाड़ के पीजी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्धघाटन व शपथ ग्रहण समारोह वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति में ही आयोजित किया गया. राजे धौलपुर में मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई.

PG College Students Union office Jhalawar, Vasundhara Raje, झालावाड़ के पीजी कॉलेज, झालावाड़,

By

Published : Sep 24, 2019, 7:29 PM IST

झालावाड़.शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन व शपथ ग्रहण समारोह वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति में ही संपन्न किया गया. दरअसल उद्घाटन समारोह में वसुंधरा राजे मुख्य अतिथि के रूप में आने वाली थी लेकिन धौलपुर में मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई.

ऐसे में झालावाड़ के बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में ही कार्यक्रम संपन्न किया गया. कार्यक्रम में छात्रसंघ पदाधिकारियों को पूर्व राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार ने शपथ दिलवाई. साथ ही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने फोन से ही संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हर समय तैयार हैं. उनके द्वारा छात्रों को हर संभव मदद की जाएगी. राजे ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी.

छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंची वसुंधरा राजे

पढे़ं:LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद

कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे पैनल को चुनाव में जिताने के लिए महाविद्यालय के समस्त छात्रों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार, पूर्व संसदीय सचिव व खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री मिथिलेश गौतम व बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय जैन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details