झालावाड़.शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन व शपथ ग्रहण समारोह वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति में ही संपन्न किया गया. दरअसल उद्घाटन समारोह में वसुंधरा राजे मुख्य अतिथि के रूप में आने वाली थी लेकिन धौलपुर में मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई.
ऐसे में झालावाड़ के बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में ही कार्यक्रम संपन्न किया गया. कार्यक्रम में छात्रसंघ पदाधिकारियों को पूर्व राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार ने शपथ दिलवाई. साथ ही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने फोन से ही संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हर समय तैयार हैं. उनके द्वारा छात्रों को हर संभव मदद की जाएगी. राजे ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी.