अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बालिका की मौत हो गई. बालिका अपने नानी के साथ पैदल जा रही थी, इसी दौरान पचौला गांव के समीप एक कार ने टक्कर मार दी.
पढ़ें-छठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
घाटोली थाना प्रभारी ने बताया कि 12 वर्षीय मनीषा पुत्री सत्यनारायण लुहार अपनी नानी के साथ पैदल अमृतखेड़ी गांव जा रही थी. इस दौरान एक कार ने बालिका को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.