झालावाड़.शहर के मंगलपुरा क्षेत्र में बुधवार रात आपसी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भीड़ (Two groups clashed over old enmity) गए. इसमें एक गुट के युवक को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष ने विरोधी पक्ष के लोगों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. घायल युवक को एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इस मामले में दो युवकों को डिटेन भी किया है.
दो गुटों में जमकर मारपीट, एक युवक घायल, फायरिंग का आरोप - दो गुटों में जमकर मारपीट
झालावाड़ के मंगलपुरा क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट हो (Youth detained in group clash in Jhalawar) गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को डिटेन किया है. एक पक्ष ने विरोधी पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
कोतवाली थाना अधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस को मंगलपुरा क्षेत्र में कुछ युवकों के बीच आपसी झड़प होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर झालरापाटन निवासी अख्तर कुरैशी नाम का युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. वह अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां आया था. जहां पर उसकी मंगलपुरा क्षेत्र के रहने वाले भोला यादव, विक्की उर्फ भाया और अन्य लोगों से झड़प हो गई. इस दौरान आरोपी युवकों ने बताया कि अख्तर के साथी ने उन पर फायरिंग भी की थी. पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो पास की ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
पढ़ें:कोटा में दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल...दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला