झालावाड़. जिले के पिडावा क्षेत्र में दो बालिकाओं के तालाब में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त 4 बालिकाएं स्कूल में खेल रही थीं. इसी वक्त खेलते खेलते वे तलाब के पास चली गईं. जहां, उनका पैर फिसल गया और डूबने से मौत हो गई.
झालावाड़ाः खेलते वक्त पैर फिसला...तलाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत - तालाब
झालावाड़ के पिडावा क्षेत्र में खेलने के दौरान पैर फिसलने से 2 बालिकाएं तालाब में डूब गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें तालाब से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनकी मौत हो गई.
ऐसे में उनमें से रसीला और दीक्षा नाम की बालिकाएं खेलते खेलते तालाब के किनारे चली गईं, जहां पर उनके पैर फिसलने से वो दोनों तालाब में गिर गईं. गिरने के बाद उनके साथ खेल रही दो अन्य बालिकाओं ने गांव में जाकर दोनों के डूबने की सूचना दी. जिस पर ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं को तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, डॉक्टरों ने बालिकाओं को बचाने की भरसक प्रयास किए लेकिन बालिकाओं की मौत हो गई.
बालिकाओं के डूबने की सूचना पर अस्पताल में भारी भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, बालिकाओं की मौत की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है और मातम का माहौल हो गया है.