राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित, शहर की सड़कों और पार्कों की हुई सफाई - स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने झालावाड़ नगर परिषद के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत शहर के विभिन्न पार्कों और सड़कों की साफ-सफाई की गई.

jhalawar news, swachchhata shramdaan, program organized
झालावाड़ में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 14, 2020, 11:43 AM IST

झालावाड़. जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और झालावाड़ नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शहर की विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई की गई.

झालावाड़ में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजक मीनाक्षी चंद्रावत ने बताया कि इस वर्ष को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत महात्मा गांधी के विचारों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. ऐसे में सत्य और अहिंसा के साथ-साथ स्वच्छता भी महात्मा गांधी का एक महत्वपूर्ण हथियार था. उनका मानना था कि व्यक्ति को स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास की जगहों पर भी स्वच्छता रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव

ऐसे में गांधी जीवन दर्शन समिति के द्वारा अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत झालावाड़ नगर परिषद के विभिन्न पार्कों और सड़कों पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जा रहा है, जिसमें नगरवासियों के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मचारी और स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों के द्वारा भी श्रमदान किया जा रहा है. स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता रखने का संदेश दिया जा रहा है और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details