राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस को निमंत्रण देता भीड़ तंत्र - Corona Guidelines for Religious Place

झालावाड़ के कामाखेड़ा मंदिर में मंगलवार को भारी भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की और ना ही मास्क लगाए. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी गाइडलाइन की पालना के संबंध में किसी तरह के इंतजाम नजर नहीं आए.

kamakheda temple,  Corona Guidelines for Religious Place , Religious Place
धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस को निमंत्रण देता भीड़ तंत्र

By

Published : Aug 18, 2020, 10:04 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी एवं शनि धाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. मंगलवार को मंदिर में काफी भीड़ लोगों की देखने को मिली. अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे. वहीं दुकानदार भी बिना मास्क के सामान बेचते नजर आए. मंगलवार होने की वजह से भीड़ सुबह से ही कामखेड़ा मंदिर में लगनी शुरू हो गई थी.

बिना मास्क नजर आए लोग

पढ़ें:नागौर में मंगलवार को शाम तक सामने आए 52 नए कोरोना मरीज, एक बुजुर्ग की हुई मौत

सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए एडवाइजरी जारी कर रखी है. जिसका यहां बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. मंदिर के गेटों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं थी. वहीं बिना मास्क लगाए हुए लोगों को भी मंदिर में एंट्री दी जा रही थी. 6 फीट की दूरी धार्मिक स्थल में मैंटेन करने का नियम है, जिसका भी पालन मंदिर प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया. लोगों को मंदिर में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धोने की भी कोई व्यवस्था मंदिर की और से नहीं की गई थी. मंदिर प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी की गाइडलाइनों के संबंध में कोई भी इंतजाम नहीं किए गए थे.

जब मंदिर प्रशासन से कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. धार्मिकों स्थलों पर भीड़ ज्यादा होती है. इसलिए सरकार को इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है. झालावाड़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिले में कुल 1003 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 214 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details