राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यहां देखें...पिड़ावा पंचायत समिति के विजेता सरपंचों की पूरी सूची - winning sarpanches in jhalawar

झालावाड़ की पिड़ावा पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में विजेता रहे सरपंच के नाम सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मतों से रमायदलपत ग्राम पंचायत से सामू बाई ने 1845 मतों से जीत हासिल की है.

jhalawar news, झालावाड़ खबर, rajasthan news, झालावाड़ पंचायती राज चुनाव, पिड़ावा पंचायत समिति
विजेता सरपंचों की सूची

By

Published : Jan 23, 2020, 4:58 PM IST

झालावाड़.पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समिती अकलेरा, पिड़ावा और झालरापाटन की ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था. जिनमें पिड़ावा पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान विजेता हुए सरपंचों की सूची सामने आ चुकी है.

विजेता सरपंचों की पूरी सूची यहां देखिए

पिड़ावा पंचायत समिति में सबसे ज्यादा मतों से रमायदलपत ग्राम पंचायत से सामू बाई ने 1845 मतों से जीत हासिल की है. वहीं वहीं सबसे कम वोटों से सामरिया ग्राम पंचायत से रामदास ने 7 वोटों से जीत हासिल की है.

पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-झांक छोड़ें

विजेता हुए सरपंचों की सूची-

  • 1. हरनावदा गाजा ग्राम पंचायत से भगवान सिंह 267 वोटों से जीते
  • 2. ढाबला भोज ग्राम पंचायत तरवर सिंह 141 वोटों से जीते
  • 3. दांता ग्राम पंचायत से मांगू बाई 235 वोटों से जीती
  • 4. कोटडी ग्राम पंचायत से हरीराम 166 वोटों से जीते
  • 5. खारपा कलां ग्राम पंचायत चंद्रकला बाई 75 वोटों से जीती
  • 6. गैलानी ग्राम पंचायत से पूरीलाल 295 वोटों से जीते
  • 7. रामपुरिया ग्राम पंचायत से अर्जुन सिंह 24 वोटों से जीते
  • 8. सरखेड़ी ग्राम पंचायत से ईश्वर सिंह 399 वोटों से जीते
  • 9. शेरपुर ग्राम पंचायत से श्री गंगाराम 19 वोटों से जीते
  • 10. नोलाई ग्राम पंचायत से मान सिंह 759 वोटों से जीते
  • 11. रमायदलपत ग्राम पंचायत से सामू बाई 1845 वोटों से जीती
  • 12. गोविंदपुरा ग्राम पंचायत से किशनबाई 20 वोटों से जीती
  • 13. हिम्मतगढ़ ग्राम पंचायत से लीलाबाई 313 वोटों से जीती
  • 14. बानोर ग्राम पंचायत से गुड्डू भाई डांगी 10 वोटों से जीती
  • 15. फतेहगढ़ ग्राम पंचायत से सुनीता बाई 224 वोटों से जीती
  • 16. औसाद ग्राम पंचायत से कविता मेघवाल 85 वोटों से जीती
  • 17. खैराना ग्राम पंचायत से रोशन बाई 286 वोटों से जीती
  • 18.माथनिया ग्राम पंचायत से भारत कंवर 529 वोटों से जीते
  • 19. धरोनिया ग्राम पंचायत से दिनेश कुमार 317 वोटों से जीते
  • 20. ओड़ियाखेड़ी ग्राम पंचायत से संतोष भाई 80 वोटों से जीती
  • 21. डोला ग्राम पंचायत से भगवती बाई 64 वोटों से जीती
  • 22. रायपुर ग्राम पंचायत से विष्णु तेली 95 वोटों से जीते
  • 23. कालीतलाई ग्राम पंचायत से सुरजा बाई 113 वोटों से जीती
  • 24. दीवालखेड़ा ग्राम पंचायत से कलावती बाई 218 वोटों से जीती
  • 25. सेमलीखाम ग्राम पंचायत से गिरिराज शर्मा 298 वोटों से जीते
  • 26. सुवास ग्राम पंचायत से तैयब्बा बी 101 वोटों से जीती
  • 27. कड़ोदिया ग्राम पंचायत से आशा कुमारी 991 वोटों से जीती
  • 28. टूबलिया ग्राम पंचायत से राम गोपाल डांगी 462 वोटों से जीते
  • 29. उन्हेल ग्राम पंचायत से गायत्री राठी 306 वोटों से जीती
  • 30. गादिया ग्राम पंचायत से हेमा कवर 163 वोटों से जीती
  • 31. सोयला ग्राम पंचायत से बद्री लाल गुर्जर 51 वोटों से जीते
  • 32. सालोरी ग्राम पंचायत से जगदीश चंद्र 160 वोटों से जीते
  • 33. सांगरिया ग्राम पंचायत से भगवत कंवर 124 वोटों से जीते
  • 34. बोलियाबुजर्ग ग्राम पंचायत से गिरिराज 427 वोटों से जीते
  • 35. सेमला ग्राम पंचायत से बजरंग सिंह 319 वोटों से जीते
  • 36. सलोतिया ग्राम पंचायत से इंद्र सिंह सिसोदिया 645 वोटों से जीते
  • 37. कनवाडी ग्राम पंचायत से रमेशचंद्र 52 वोटों से जीते
  • 38. चछलाव ग्राम पंचायत से गिजेश 211 वोटों से जीते
  • 39. हैमडा ग्राम पंचायत से टीना कंवर 624 वोटों से जीती
  • 40.मगीसपुर ग्राम पंचायत संतोष कुमार 432 वोटों से जीते
  • 41. ढाबला खींची ग्राम पंचायत से माया कंवर 470 वोटों से जीती
  • 42. सुनेल ग्राम पंचायत सीमा कुमारी 362 वोटों से जीती
  • 43. सांमरिया ग्राम पंचायत से रामदास 7 वोटों से जीते
  • 44. सिरपोइ ग्राम पंचायत से प्रहलाद 118 वोटों से जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details