राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला मामला: झालावाड़ में सर्वसमाज ने निकाली रैली - पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे

झालावाड़ में सर्व समाज ने पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में रैली निकाली और विरोध जताया. सर्व समाज के लोगों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी इस पूरे मामले का ज्ञापन सौंपा.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर, rally in jhalawar, sarva samaj took out a rally
झालावाड़ में सर्व समाज ने निकाली रैली

By

Published : Jan 8, 2020, 2:25 PM IST

झालावाड़.पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले से आक्रोशित झालावाड़ और झालरापाटन के सिख समाज ने रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी. साथ ही उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पाकिस्तान पर दबाव बनाकर कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं देखने को ना मिले.

झालावाड़ में सर्व समाज ने निकाली रैली

बता दें कि रैली और प्रदर्शन में सिख समाज के साथ-साथ पंजाबी, सिंधी, मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग भी शामिल रहें. सिख समाज के लोगों का कहना है कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब में कट्टरपंथियों द्वारा किया गया हमला अशोभनीय है.

पढ़ें: जयपुर में फिर शुरू हुआ अनूठा 'सत्याग्रह', शरीर जमीन में दबाकर किसान कर रहे प्रदर्शन

वहीं इस हमले से समाज के लोग आहत हुए हैं और समाज में रोष व्याप्त है. ऐसे में इस विरोध में सर्व समाज के साथ मिलकर शहर के मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारे से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली गई.जिसमें हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम, इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details