राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: धर्मदास महाराज का स्वर्गवास, पीपाजी धाम में किया गया अंतिम संस्कार

झालावाड़ के संत धर्मदास महाराज का 104 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया. जिनका अंतिम संस्कार पारंपरिक विधि विधान के साथ  पीपा धाम में किया गया.

झालावाड़ अंतिम यात्रा,  Jhalawar news
धर्मदास महाराज का 104 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया

By

Published : Jan 11, 2020, 9:17 PM IST

झालावाड़. शतायुपार संत धर्मदास महाराज का शानिवार सुबह 104 साल की उम्र में देवलोक गमन हो गया.मृत्यु की सूचना उनके अनुयायियों को मिलते ही आश्रम में भारी भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए.

धर्मदास महाराज का 104 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया

पढ़ेंः झालावाड़: कामखेड़ा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड', ग्रामीणों ने लगाया विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप

जिसके बाद रूपनगर स्थित संत कुटिया में चकडोल फूलों से सजा कर धर्मदास महाराज की रामधुन के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर पीपा धाम पहुंची. जहां पर उनका विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. धर्मदास महाराज की अंतिम यात्रा में पीपाधाम के संत पीठाधीश्वर झंनकारेश्वरदास त्यागी महाराज, संत, पुजारी, शहर के व्यापारी व सामाजिक संगठनों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details