झालावाड़. जिले के खानपुर क्षेत्र की बाघेर घाटी में शुक्रवार रात सवारियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार 18 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में लाया गया है. सूचना पर मंडावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है.
सामूहिक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे सभी : मामले की जानकारी देते हुए खानपुर डीएसपी नानालाल साल्वी ने बताया कि झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के करलगांव निवासी करीब 50 रसोई श्रमिक बारां में मंत्री प्रमोद जैन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भोजन बनाने के लिए गए हुए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी मजदूर पिकअप वाहनों में सवार होकर बारां से बकानी की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान मंडावर थाना क्षेत्र के बाघेर घाटी इलाके में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पिकअप में सवार 18 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है.