राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले गया युवक, नशे की हालत में किया दुष्कर्म - झालावाड़ में रेप

झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को उसके घर से बहला-फुसला कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस पर नाबालिग बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Rape of minor in Jhalawar, Rape in Jhalawar
नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

By

Published : May 10, 2020, 9:04 PM IST

झालावाड़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नाबालिग के पिता ने बताया कि शनिवार देर रात उसकी नाबालिग पुत्री दूसरे कमरे में सो रही थी. तभी उसके कमरे की खिड़की को तोड़कर आरोपी विक्रम बंजारा नाम का युवक अंदर घुस आया. वहां से वो नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले गया. नाबालिग के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रम बंजारा और राजू सिंह ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में गांव के बाहर छोड़कर भाग गए.

पढ़ें-जयपुर: 400 अधिकृत सब्जी-फल विक्रेताओं के साथ निगमकर्मियों के लिए कोरोना जांच के सैंपल

वहीं जब युवक खिड़की तोड़कर नाबालिग के कमरे में घुसा था, उस दौरान उसका मोबाइल कमरे में ही गिर गया था. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने युवक से संपर्क किया. ऐसे में युवक ने दुष्कर्म करने के बाद उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया.

पंचायत भवन में जाम छलका रहे थे सरकारी कार्मिक, हुए निलंबित

झालावाड़ के लायफल ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक और सुरक्षा गार्ड पंचायत भवन में बैठकर शराब पी रहे थे. ऐसे में सरपंच ने इनका वीडियो बनाकर विकास अधिकारी से शिकायत की. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details