झालावाड़. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है. ऐसे में राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं, राजस्थान में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. बात करें झालावाड़ जिले की तो पिछले तीन दिनों में चार विधानसभा सीटों पर किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. वहीं, झालरापाटन विधानसभा सीट से 4 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वसुंधरा राजे को झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में 3 से 4 नवंबर तक का राजे का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, जिसमें बताया गया है कि राजे भीलवाड़ा से 3 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल किए जाने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी. शहर में ही उनका रात्रिकालीन विश्राम रहेगा.
3 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगी शिरकत :आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन व भाजपा के नेता श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजे 3 नवंबर को भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी, जहां शुक्रवार को शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
सम्मेलन के लिए बांटे जा रहे पीले चावल : शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में 3 नवंबर को होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां इन दिनों मुख्य इलाकों में पीले चावल बांटती नजर आ रही हैं. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन विधानसभा सीट से राजे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है, जिसमें वसुंधरा राजे के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.