राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

Former CM Vasundhara Raje, झालरापाटन से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम वंसुधरा राजे 4 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले 3 नवंबर को वे शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. वहीं, अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

Former CM Vasundhara Raje will file nomination on November 4
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 1:08 PM IST

श्याम सुंदर शर्मा ने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है. ऐसे में राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं, राजस्थान में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. बात करें झालावाड़ जिले की तो पिछले तीन दिनों में चार विधानसभा सीटों पर किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. वहीं, झालरापाटन विधानसभा सीट से 4 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वसुंधरा राजे को झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में 3 से 4 नवंबर तक का राजे का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, जिसमें बताया गया है कि राजे भीलवाड़ा से 3 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल किए जाने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी. शहर में ही उनका रात्रिकालीन विश्राम रहेगा.

3 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगी शिरकत :आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन व भाजपा के नेता श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजे 3 नवंबर को भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी, जहां शुक्रवार को शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

सम्मेलन के लिए बांटे जा रहे पीले चावल : शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में 3 नवंबर को होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां इन दिनों मुख्य इलाकों में पीले चावल बांटती नजर आ रही हैं. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन विधानसभा सीट से राजे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है, जिसमें वसुंधरा राजे के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : लोकतंत्र के पर्व में पुरुषों से आगे महिला मतदाता, इन क्षेत्रों में भी दिखाई जागरूकता

झालरापाटन से पांचवीं बार टिकट : भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हें पांचवीं बार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में मौका दिया है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने आगे बताया कि इस विधानसभा चुनाव में राजे अपने जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और राजस्थान में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : नामांकन, प्रचार और नेताओं की मैराथन, जानें प्रदेश में कहां क्या होगा खास

प्रत्याशी घोषित न होने से कांग्रेस खेमे में पसरा सन्नाटा :झालरापाटन विधानसभा सीट से जहां भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सन्नाटा पसरा है. सीट पर दावेदारी जताने वाले उम्मीदवार भी कांग्रेस की आगामी सूची आने का इंतजार कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details