झालावाड़.जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. इसके लिए झालावाड़ जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही बताया गया कि चारों सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी. इसके लिए मतगणना से जुड़े सभी कर्मचारियों व अधिकारियों, उम्मीदवारों को सुबह 6.30 बजे से प्रवेश दे दिया जाएगा.
मतगणना तैयारी पूरी :मतगणना व्यवस्था की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया, ''इस बार प्रत्येक विधानसभा सीट पर मतगणना के लिए 12-12 टेबल लगाई गई है. वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 5-5 टेबल लगाई गई है. साथ ही प्रत्येक टेबल पर एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो.''
इसे भी पढ़ें -राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मतगणना हॉल को दो भागों में बांटा :जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया, ''इस बार पूरे मतगणना हॉल को दो भागों में बांटा गया है, जहां एक ओर मतगणना वाले कर्मचारी बैठेंगे तो दूसरी ओर उम्मीदवारों के एजेंट व दोनों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की जाली लगाई गई है. इसके अलावा प्रत्येक राउंड में उम्मीदवारों के रुझानों की घोषणा की जाएगी.''
पहले राउंड में होगी डाक मत-पत्रों की गणना :जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया, ''ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पड़े पोस्टल बैलट की गणना होगी. उसके बाद ईवीएम की गणना शुरू होगी. वहीं, चारों सीटों के लिए 23 से 25 राउंड में काउंटिंग होगी.''
इसे भी पढ़ें -एग्जिट पोल के बाद सियासी बयानबाजी हुई तेज, किरोड़ी लाल मीणा बोले-कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में करवाए रिजॉर्ट बुक
मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक गैजेट पर प्रतिबंध :जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ''भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल, डिजिटल घड़ी, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस और लाइटर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनी तैनात की गई है.'' इसके अलावा मतगणना स्थल के बाहर सड़क पर एक किलोमीटर तक पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे, जो गणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी व उम्मीदवारों की द्विस्तरीय जांच करेंगे.