झालावाड़.शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित हुए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पांच साल तक कोई ठोस काम करने की बजाए केवल रेवड़ियां बांटने का काम किया है. इन्हें लगा कि ऐसा करने से ये दोबारा सत्ता में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. राजे ने आगे कहा कि अब जल्द ही झालावाड़ के अच्छे दिन आने वाले हैं. एक बार फिर राजस्थान का नव निर्माण होने जा रहा है. यहां फिर से कमल खिलेगा और विकास होगा. इस दौरान मंच से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बेटे दुष्यंत सिंह के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि अब मुझे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
दुष्यंत का भाषण सुनकर राजे बोलीं-रिटायरमेंट ले लेना चाहिएःदरअसल शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में सभा के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने आक्रमक अंदाज में गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने गहलोत सरकार पर झालावाड़ के विकास कार्य को बाधित करने का आरोप लगाया. इस दौरान मंच पर मौजूद वसुंधरा राजे अपने पुत्र दुष्यंत का भाषण सुनकर गदगद नजर आई. राजे ने अपने संबोधन में दुष्यंत और मौजूदा भाजपा विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, पूरा विश्वास है कि सांसद दुष्यंत सिंह और भाजपा के विधायक क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें -गहलोत के गढ़ में गरजी वसुंधरा राजे, बोलीं-जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देगा?
आपका काम नामांकन भरना है, बाकी काम हमारा है :राजे ने अपने संबोधन में झालावाड़ के लोगों का उनके प्रति स्नेह और विश्वास को याद करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों ने ही उन्हें 2003 और 2013 में प्रदेश की मुख्यमंन्त्री बनाया. ऐसे में उन्होंने कहा कि जब-जब भी उन्होंने नामांकन भरा झालवाड़ वासियों ने एक ही बात कही, "आपका काम नामांकन भरने का है, बाकी काम हमारा है. अब यहां से आप नहीं, हम चुनाव लड़ रहे हैं." राजे ने कहा कि अधिकांश प्रत्याशी नामांकन भरने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक अपना रण क्षेत्र छोड़ कर कहीं नहीं जाते हैं. अपने क्षेत्र में ही डटे रहते हैं, लेकिन मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पूरे समय झालावाड़ रुकने की आवश्यकता कभी नहीं हुई.
राजे का गहलोत सरकार पर हमला :कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजे गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक अग्रणी प्रदेश को धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब रेवड़िया बांटी जा रही है, लेकिन जनता सब समझती है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण काफी गंभीर मुद्दा है, क्योंकि बच्चों के भविष्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है. उनकी सरकार आने पर नए प्रारूप बनाएंगे और पेपर लीक नहीं होने दिया जाएगा.
पढ़ेंः Rajasthan Election : 2013 में आक्या को टिकट मिलने के बाद सीपी जोशी ने दिखाए थे बगावती तेवर, इस बार कट गया टिकट
राजे ने गिनाए विकास कार्य :कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजे ने उनकी सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि झालावाड़ को हम तरक्की की ओर गए, लेकिन सरकार बदलते ही यहां की सूरत बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां ट्रेन, प्लेन से लेकर पानी, उच्च शिक्षा के द्वार खोले गए. कॉलेजों के साथ ही मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन सरकार बदलने से व्यवधान आ गया. खैर अब समय आ गया है, जनता फिर से अपने मताधिकार के बल पर सरकार बदलेगी.