राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

झालावाड़ में मंगलवार देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है. वहीं बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है और किसानों के चेहरे भी खिल आए है.

rain is not stopping in jhalawar,झालावाड़ में बारिश

By

Published : Aug 14, 2019, 2:55 PM IST

झालावाड़ः राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में मंगलवार देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह बारिश बुधवार दोपहर तक भी जारी है. झमाझम बारिश से झालावाड़ शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है और सड़कों के गड्ढों में भी पानी भर आया है. रात को शुरू हुई बारिश कभी हल्की बूंदाबांदी में बदल जाती है तो कभी तेज गति से होने लग जाती है. ऐसे में बारिश के चलते लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.

बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले में होती है इसीलिए इसको राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है. झालावाड़ जिले में औसत बारिश 950 मिमी होती है लेकिन अभी तक यहां पर 600 मिमी बारिश ही हो पाई है.

झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है

पढ़ेः डीग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीज हुए परेशान

बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल आए हैं क्योंकि इस बारिश से बुवाई के बाद बड़ी हो रही फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा. सावन का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश अलर्ट जारी कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details