झालावाड़ः राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में मंगलवार देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह बारिश बुधवार दोपहर तक भी जारी है. झमाझम बारिश से झालावाड़ शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है और सड़कों के गड्ढों में भी पानी भर आया है. रात को शुरू हुई बारिश कभी हल्की बूंदाबांदी में बदल जाती है तो कभी तेज गति से होने लग जाती है. ऐसे में बारिश के चलते लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले में होती है इसीलिए इसको राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है. झालावाड़ जिले में औसत बारिश 950 मिमी होती है लेकिन अभी तक यहां पर 600 मिमी बारिश ही हो पाई है.