राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में विकास अधिकारी पर हमले का झालावाड़ में विरोध

झालावाड़ के विकास अधिकारियों ने श्रीगंगानगर के विकास अधिकारी पर हुए हमले का विरोध किया है. इसी मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. वहीं विकास अधिकारियों की मांग है कि 48 घंटे के भीतर दोषियों पर कार्रवाई किया जाए.

protest in jhalawar, development officers protest in jhalawar, झालावाड़ में विकास अधिकारियों ने किया विरोध, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 11:53 AM IST

झालावाड़. जिले केविकास अधिकारियों ने श्रीगंगानगर की पदमपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर हुए हमले को लेकर विरोध प्रकट किया है. इसको लेकर 48 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

झालावाड़ में विकास अधिकारी पर हमले का हुआ विरोध

बता दें कि श्रीगंगानगर की पदमपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमला किया गया. जिसका झालावाड़ के विकास अधिकारियों ने विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया. यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी को दिया गया. जिसमें उन्होंने घटना का विरोध जताते हुए दोषियों को 48 घंटों में गिरफ्तार करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ में नाबालिक अपहरण मामला: युवक की गिरफ्तारी को लेकर छात्र परिषद ने पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि 24 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले की पदमपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी भंवर लाल स्वामी पर असामाजिक तत्वों ने घातक हमला किया. इस घटना में अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह हमला उस वक्त किया गया. जब वह राजकीय दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. ऐसे में यह हमला उन सेवकों के लिए गंभीर संकेत है, जो विधि के शासन का पालन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.झालावाड़ में झमाझम बारिश...कलेक्टर ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से व्यक्तिगत हमला करते हुए लोक सेवकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए. वरना मजबूरन आगे की रणनीति बनाकर कड़ा विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details