झालावाड़. शहर में पुलिस लाइन रोड के सामने अग्रवाल समाज को 1890 में झालावाड़ राजदरबार द्वारा एक भूमि का टुकड़ा दान किया गया था. जिस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करने पर आक्रोशित अग्रवाल समाज ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया.
झालावाड़ में दान की गई जमीन पर कब्जा होने से भड़का अग्रवाल समाज, कलेक्टर-एसपी से की ये मांग - rajasthan
झालावाड़ राज दरबार द्वारा 1890 में अग्रवाल समाज को दान की गई जमीन पर कब्जा होने से आक्रोशित अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि समाज की भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. अग्रवाल सेवा समिति के सचिव विशाल मित्तल का कहना है कि झालावाड़ राज दरबार ने 1890 में अग्रवाल समाज को एक जमीन का टुकड़ा दान दिया था.
उस जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है. जिसके चलते उन्होंने कल रात जेसीबी से खुदाई भी की है. मित्तल का कहना है कि इस जमीन का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. इसके बावजूद वे लोग इस पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं. ऐसे में उनकी जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से मांग है कि अवैधानिक रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तथा जब तक न्यायालय से निर्णय नहीं आ जाता तब तक उस भूमि पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने हेतु पाबंद किया जाए.