झालावाड़.जिला कारागृह में बंद स्थाई वारंटी कैदी की शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि जिला कारागृह में बन्द वारंटी कैदी को 4 सितंबर को इलाज के लिए जिला कारागृह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिला कारागृह के जेलर शंकर लाल ने बताया कि 33 वर्ष पुराने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में बंद 65 वर्षीय कोटड़ा निवासी लक्ष्मण को जेल में आचानक तबीयत बिगड़ने के कारण 4 सितंबर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा था. शुक्रवार को उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.