राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संक्रमित होने के बाद भी कर रहा था व्यापार, पुलिस ने दुकान की सीज, परिवार को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - Rajasthan Corona Case

झालावाड़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है लेकिन फिर भी संक्रमित लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते रोज सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने झालरा पाटन के व्यापारी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उसकी दुकान और गोदाम को सीज कर दिया है और उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

राजस्थान कोरोना केस, Follow the Corona Guideline
संक्रमित व्यापारी की दुकान सीज

By

Published : May 5, 2021, 8:05 PM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना पॉजिटिव लोग ही कोरोना संक्रमण फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झालरापाटन शहर में देखने को मिला है. जहां पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण पहले भी एक दुकान सीज होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित व्यापारी की ओर से अन्य दुकान और गोदाम से व्यापार किया जा रहा था.

संक्रमित व्यापारी की दुकान सीज

ऐसे में प्रशासन ने दुकान को सीज करने की कार्रवाई की है. साथ ही संक्रमित व्यापारी के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. झालरापाटन थाने के सीआई जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शहर के नामी व्यापारी ऋषभ जैन जो कि कोरोना पॉजीटिव है और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित है. ऐसे में उनको घर पर ही आइसोलेट किया हुआ है और उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव आने के कारण उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी ओर से कल कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दूकान खोली जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी दूकान को सीज कर दिया था.

पढ़ें-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर किसका फोटो : स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बयान

ऐसे में आज फिर से प्रशासन की ओर से लगाई गई बैरीकेडिंग को हटाकर वो गोदाम से व्यापार कर रहे थे. इसको लेकर व्यापारी के खिलाफ खूब शिकायतें भी मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है और उनके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details