झालावाड़. जिले में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डग पुलिस ने 43 किलो 275 ग्राम अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर की तरफ से जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत की गई.
दरअसल, डग पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी की, जिसके चलते पिपलिया रोड कृषि उपज मंडी के पास सामने से आ रही बाइक को रोका. बाइक पर चालक समेत दो लोग सवार थे, जिनके पास से 43 किलो 275 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया. पुलिस ने मौके से तस्करी में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया है. डग थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है.