राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने ठेले वाले के साथ की बुरी तरह से मारपीट, आंख में लगी गंभीर चोट - ठेले वाले से मारपीट

झालावाड़ के रटलाई में एक बार फिर पुलिस की निर्दयता सामने आई है. जब बाजार में ठेला लगा रहे एक व्यक्ति के साथ पुलिस ने बुरी तरह से मारपीट की, जिससे पीड़ित की आंख फूट गई है. ऐसे में पीड़ित ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाई है.

Police brutally beat  Police brutally beat up a handler  beat handler  मारपीट  झालावाड़ न्यूज  ठेले वाले से मारपीट  झालावाड़ पुलिस
आंख में लगी गंभीर चोट

By

Published : Apr 3, 2021, 4:21 AM IST

झालावाड़.एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां पहले जिले के असनावर में पुलिस ने गर्भवती सहित दो महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिस मामले में एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी किया था. वहीं इस बार रटलाई थाने के दो पुलिसकर्मियों ने बाजार में ठेला लगा रहे एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिसके चलते पीड़ित की आंख फूट गई है. पीड़ित ने जिला अस्पताल प्रशासन पर उचित इलाज नहीं करने का भी आरोप लगाया है.

आंख में लगी गंभीर चोट

पीड़ित कालूलाल ने बताया, वो रटलाई कस्बे में टॉस का ठेला लगाता है. ऐसे में गुरुवार शाम को जब वह समान समेट कर वापस आ रहा था. उसी समय एक ट्रक की वजह से बाजार में जाम लग गय. इस दौरान वहां पर देवेंद्र सिंह नाम का पुलिसकर्मी एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ जीप से आया और उन्होंने आते ही उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:जवानों की मानवता: सरहद पार कर आए पाकिस्तानी बच्चे को खाना खिलाया और वापस पाक रेंजर्स के हवाले किया

इस दौरान पुलिस कर्मी ने उसके आंख पर भी मार दी, जिसके चलते उसे दिखना बंद हो गया. ऐसे में पीड़ित वहीं पर बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी है. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. लेकिन वहां पर भी उसका उचित उपचार नहीं किया गया. ऐसे में आज वह झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां पर उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details