झालावाड़. राजस्थान पटवार संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगों को लेकर मंगलवार को मूक रैली निकाली. इस दौरान पटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. जिले भर के पटवारी झालावाड़ शहर के गढ़ परिसर में एकत्रित हुए और वहां से लेकर मिनी सचिवालय तक मूक रैली निकाली. साथ ही उन्होंने काली पट्टी और मास्क बांधकर विरोध जताया.
झालावाड़ में पटवारियों का प्रदर्शन पटवार संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चंद्रावत ने बताया कि पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने तथा मांगों और समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भी भेजे जा रहे हैं. इसके बावजूद सरकार ने अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी है. ऐसे में मंगलवार को पटवारियों ने अपने 3 सूत्री मांग पत्र को लेकर झालावाड़ में मूक रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया है.
पटवार संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि उनकी वेतन विसंगतियों में सुधार करते हुए उनका वेतन 3600 रुपये ग्रेड पे किया जाए. एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए. इसके अलावा संगठन के साथ हुए सभी समझौतों एवं संगठन द्वारा समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किया जाए.
पढ़ें-झालावाड़ की महिला कांस्टेबल की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हत्या...पति, देवर और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
इस दौरान चंद्रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे 8 जनवरी तक पूरी नहीं होती है तो 9 जनवरी को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा और उसके बाद प्रदेशभर के पटवारियों के की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.