झालावाड़.पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. ऐसे में मंगलवार को झालावाड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो चरणों में मतगणना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना की पहली पारी सुबह 8 बजे से और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना इसी दिन दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से होगी. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पंचायती राज चुनाव मतगणना आज उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खानपुर के लिए 14 राउंड, झालरापाटन के लिए 12, भवानीमण्डी के लिए 13, बकानी के लिए 12, अकलेरा के लिए 14, मनोहरथाना के लिए 14 व डग के लिए 15 राउण्ड में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए अधिकतम 12-12 टेबल पर मतगणना की जाएगी.
वहीं, पंचायत समिति पिड़ावा के लिए 15 राउंड में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए अधिकतम 16-16 टेबल पर मतगणना की जाएगी. प्रत्येक टेबल पर 2 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें:उदयपुर: सुविवि ने एक साथ 171 वेबिनार के साथ मनाया आनन्दम दिवस, हजारों लोगों ने देखे लाइव प्रसारण
बता दें कि झालावाड़ में 4 चरणों में 8 पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसमें पंचायत समिति डग में 63.92 फीसदी, पंचायत समिति मनोहरथाना में 66.70 फीसदी, पंचायत समिति बकानी में 66.39 फीसदी, पंचायत समिति भवानी मंडी में 64.97 फीसदी, पंचायत समिति अकलेरा में 70.87 फीसदी, पंचायत समिति पिडावा में 63.35 फीसदी, पंचायत समिति झालरापाटन में 62.34 फीसदी और खानपुर पंचायत समिति में 59.42 फीसदी मतदान हुआ है.