झालावाड़.गोविंद देव जी ट्रस्ट जयपुर और इनाया फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम 'गुड-टच, बैड टच, समझ स्पर्श की' के माध्यम से बच्चों को सही व गलत स्पर्श के बारे में समझाया जा रहा है. इसी के तहत इनाया फाउंडेशन की ओर से झालावाड़ के लेसिक स्कूल एवं वॉरियर एकेडमी में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्राओं को कटपुतली डांस एवं पीपीटी के माध्यम से 'गुड टच, बैड टच' के बारे में समझाया गया.
साथ ही बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई. इस दौरान छात्राओं को GTBT मग्स और 'भलाई रो मार्ग' पुस्तक देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रेरणादायक कविता सुनाते हुए बच्चो का मनोबल बढ़ाया.