झालावाड़.दीपावली का त्योहार है. जहां पहले मार्केट में चहल-पहल रहती थी. लेकिन अब दो-तीन सालों से शॉपिंग का नया ट्रेंड चल गया है. जी हां वो ट्रेंड है विंडो शॉपिंग का लोग आते तो है दुकान और शोरूम में लेकिन, सिर्फ प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए और खरीदारी ऑनलाइन करते है. ऐसे में दुकानदारों के लिए ये ऑनलाइन शॉपिंग नासूर बन गई है. सीधे तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग से कारोबारियों को बड़ी मार मिल पर रही है. इसी दर्द को जानने के लिए ईटीवी भारत झालावाड़ के मार्केट में पहुंचा. जहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और मोबाइल शोरूम मालिकों से बात करने की कोशिश की.
ऑनलाइन शॉपिंग बना व्यापारियों के लिए दर्द
दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों को ऑनलाइन यह सब चीजें काफी सस्ती दिखाई जाती है. जिसके चलते लोग वहीं से खरीदना पसंद करते हैं और जो लोग यहां आते भी है वो यह कह कर वापस चले जाते हैं कि इससे सस्ता तो ऑनलाइन ही मिल रहा है. कई दुकानदारों ने तो यह तक कहा कि ग्राहक सामान तो यहां देखते हैं और जाकर ऑनलाइन खरीद लेते हैं. ऐसे में दुकानदारों के मेंटेनेंस व मजदूरों का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. वहीं जब स्मार्टफोन की दुकानों की स्थिति जानने की कोशिश की जहां हमें ग्राहक तो खूब नजर आए, लेकिन ज्यादातर मोल भाव करते हुए ही वापस लौट गए. मोबाइल विक्रताओं ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण ग्राहकों की संख्या बहुत हद तक घट कर रह गई है.
पढ़ें-इस दिवाली नहीं रहेगी गरीबों की झोली खाली, क्योंकि टीम निवाला लाया है 'हैप्पी किट