झालावाड़. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी झालावाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने मिनी सचिवालय में प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सुनील सिंघी ने बताया कि भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशानुसार आयोग के सभी सदस्य संपूर्ण भारत में निवास करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की उन्नति एवं विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि वे झालावाड़ से पूर्व 175 जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के साथ-साथ जनसुनवाई भी आयोजित कर चुके हैं.
इस समीक्षा बैठक के आयोजन का उद्देश्य भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए शिविरों का आयोजन करें. जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्ति एवं आवास योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए.
यह भी पढ़ें : स्पेशल: एक शख्स...कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वास्थ्य और पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से कर रहे 'साइकिल' चलाने की अपील