राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे मंत्री शांति धारीवाल व प्रमोद जैन, कोरोना जागरूकता रथ भी करेंगे रवाना - गहलोत सरकार के दो साल

राजस्थान कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर शानिवार को स्वायत्त शासन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया झालावाड़ के दौरे पर रहेंगे. दोनों मंत्री यहां गहलोत सरकार के दो साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाएंगे.

गहलोत सरकार के दो साल.  Two years of gehlot government, Minister Shanti Dhariwal, Minister Pramod Jain Bhaya,  Minister Shanti Dhariwal Jhalawar visit
मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री भाया का झालावाड़ दौरा

By

Published : Dec 18, 2020, 8:59 PM IST

झालावाड़.जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि शांति धारीवाल और प्रमोद जैन भाया बारां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम साढ़े 4 बजे झालावाड़ पहुंचेगे. इस दौरान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग झालावाड़ द्वारा तैयार 'दो वर्ष जनसेवा के' जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन दोनों मंत्रियों के द्वारा मिनी सचिवालय सभागार में किया जाएगा.

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा एवं फ्लैगशिप योजनाओं और स्कीमों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी लेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक के बाद दोनों मंत्री मीडिया से बात करेंगे और राज्य सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियां गिनायेंगे.

ये भी पढ़ें:Exclusive : किसान आंदोलन को खालिस्तानी समर्थक और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन : सांसद जसकौर मीणा

ये भी पढ़ें:गहलोत सरकार के दो साल...CM आवास पर मंत्री अशोक चांदना का नहीं आना बना चर्चा का विषय

इस संबंध में जिला कलेक्टर निकया गोहाएन की अध्यक्षता में वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई. कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details